आपकी बहिन मोटी व ठिगनी है। उसके लिए किस प्रकार के डिजाइन के वस्त्र का चयन करेंगी?
अथवा
एक ठिगनी एवं मोटी महिला हेतु किस प्रकार के डिजाइन का चुनाव करेंगी और क्यों?
Answers
Answer:
:
वस्त्र व्यक्तित्व को उभारता है अतः वस्त्रों का चुनाव व्यक्ति की कद – काठी, त्वचा के रंग तथा शारीरिक आकार एवं गठन के आधार पर करना चाहिए जिससे कि वस्त्र उन्हें प्रभावित न करें। यदि हम किसी ठिगनी एवं मोटी महिला के लिए बड़ी डिजाइन वाले वस्त्र का चयन करते. हैं तो वह महिला और भी अधिक ठिगनी एवं मोटी दिखायी पड़ेगी। इसी प्रकार यदि ठिगनी महिला के वस्त्र समतल डिजाइन वाले तथा ढीले-ढाले होंगे तो वह और अधिक ठिगनी दिखाई देगी। मोटी महिला के मामले में बड़े डिजाइन वाला तथा कसा हुआ वस्त्र उसके व्यक्तित्व को और अधिक दबा देगा।
एक मोटी व ठिगनी महिला के लिए दोनों परिस्थितियों में सामंजस्य बिठाते हुए वस्त्रों का चयन करना चाहिए। उसके लिए महीन एवं छोटी डिजाइन वाले, खड़ी रेखाओं वाले तथा मध्यम कसाव वाले वस्त्रों का चयन करना चाहिए। यदि महिला साड़ी पहनती है तो उसके लिए छोटी व बारीक डिजाइन वाली साड़ी उपयुक्त रहेगी। इस प्रकर यदि वह सलवार सूट पहनती है तो खड़ी रेखाओं तथा बारीक डिजाइन वाला कुर्ता व सादी सलवार उपयुक्त रहेगी।
Explanation:
please mark me as brainlist