Hindi, asked by guddu400g34, 7 months ago

आपके भीतर कौन सा कला है "इस पर अपने विचार लिखिए"।​

Answers

Answered by manojmanu03032003
1

हम आपको भारतेंदु हरिश्चंद्र की नाट्य दृष्टि और ‘अंधेरी नगरी’ नाटक से परिचित करायेंगे। इस इकाई को पढ़ने से आप भारतेंदु युग और भारतेंदु हरिश्चंद्र के साहित्यिक व्यक्तित्व के बारे में उल्लेखनीय बातों से परिचित । होंगे।। भारतेंदु ने जब नाटक लिखना शुरु किया था, तब हिंदी में न तो नाटक लिखे जाते थे और न ही रंगमंच उपलब्ध था, लेकिन उन्हें भारतीय, पाश्चात्य, लोक आदि विभिन्न नाट्य परंपराएं उपलब्ध थीं। उनके संदर्भ में ही भारतेंदु के नाटकों को समझा जा सकता है। इसलिए इन परंपराओं का उल्लेख करते हुए भारतेंदु के नाट्य संबंधी सोच का विवेचन करेंगे। भारतेंदु के नाटकों की परंपरा में अंधेर नगरी का महत्वपूर्ण स्थान है। इस परंपरा से आपको परिचित कराते हुए उनके नाटक अंधेर नगरी की सामान्य विशेषताओं का उल्लेख कराया गया है।

Similar questions