Hindi, asked by rushil51, 10 months ago

आपका bhai विदेश यात्रा पर जा रहा है शुभकामना पत्र लिखिए

Answers

Answered by PatilSoham
8

अपने मित्र को उसकी विदेश यात्रा पर अपनी शुभकामनाएँ देने के लिए पत्र लिखिए । Wishing a Friend!

27, बड़ा बाजार,

बिसौली

दिनांक : 25.09.2015

प्रिय मित्र पंकज,

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ है । यह जानकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई कि इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तुम अमेरिका जा रहे हो । तुमने समय और अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सही निर्णय लिया है ।

मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं । मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि तुम सफलता के शिखर पर पहुँचो । तुम हमसे बहुत दूर जा रहे हो । इस बात का दु:ख अवश्य है परंतु उससे कहीं अधिक प्रसन्नता इस बात की है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जब तुम पुन: स्वदेश लौटोगे तो तुम्हारी शिक्षा और अनुभव का लाभ देश को मिलेगा । यह तुम्हारे लिए ही नहीं अपितु हम सभी के लिए गर्व की बात होगी ।

चाचा जी व चाची जी को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

पुन: यात्रा की समस्त मंगलकामनाओं के साथ,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

सुबोध चौहान

I THINK MY ANSWER IS HELPFUL FOR YOU

Answered by koljigyft234
1

27, बड़ा बाजार,

बिसौली

दिनांक : 25.09.2015

प्रिय मित्र पंकज,

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ है । यह जानकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई कि इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तुम अमेरिका जा रहे हो । तुमने समय और अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सही निर्णय लिया है ।

मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं । मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि तुम सफलता के शिखर पर पहुँचो । तुम हमसे बहुत दूर जा रहे हो । इस बात का दु:ख अवश्य है परंतु उससे कहीं अधिक प्रसन्नता इस बात की है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जब तुम पुन: स्वदेश लौटोगे तो तुम्हारी शिक्षा और अनुभव का लाभ देश को मिलेगा । यह तुम्हारे लिए ही नहीं अपितु हम सभी के लिए गर्व की बात होगी ।

 

चाचा जी व चाची जी को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

पुन: यात्रा की समस्त मंगलकामनाओं के साथ,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

सुबोध चौहान

सुबोध चौहान

please ap jahan pe mitra wahan pe priya agraj likh dena

sorry for wrong answer but please dont report me

Similar questions