Hindi, asked by thakuranshika6p1h4n9, 1 year ago

आपकी बहन घंटो मोबाइल पर बात करती हैं उसे समझाते हुए letter लिखिए

Answers

Answered by advrajkumarmalozp1ls
5
hope you find this answers helpful
Attachments:
Answered by yaminiupadhyay7
4

अपना पता

दिनांक

प्रिय बहन

बहन का नाम

मधुर स्नेह

आशा है कि तुम अच्छी होगी। मैं भी यहां अच्छी हूं।मुझे माता जी का पत्र मिला वह कह रही थी कि तुम आजकल मोबाइल में घंटों बातें करने लगी हो तुम्हें पता है अगर तुम मोबाइल पर घंटों बातें करोगी तो तुम्हारा पढ़ाई का कितना नुकसान होगा।

तुम्हारी बहन होने के नाते मैं तुम्हें यह बताना चाहती हूं कि अब से तुम अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाओगी मोबाइल पर ज्यादा बात नहीं करोगी यहां उम्र तुम्हारी पढ़ने की है ना कि मोबाइल पर देर तक बात करने की तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए अगर पढ़ाई पर ध्यान नहीं दोगी तो कुछ नहीं कर पाओगी आगे चलकर पढ़ाई से ही सब कुछ होता ही है तुम समझ रही हो ना कि मैं क्या कहना चाह रही हूं।

आशा है कि तुम मेरी बात को समझ गई होगी मेरी तरफ से माता जी और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना और भाई बहनों को मेरा प्यार

तुम्हारी प्रिय बहन

अपना नाम

Similar questions