Hindi, asked by aditya4135, 1 month ago

आपके बड़े भाई आपके लिए अमेरिका से घड़ी खरीद कर लाए हैं उन्हें धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by kiranchoudhary1107
4

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

12 July2021

आदरणीय भाई साहब

सादर प्रणाम

अभी पिछले महीने आपका कृपा पत्र प्राप्त हुआ. जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सब प्रसन्न चित्त है यहां मैं बिल्कुल स्वस्थ एवं प्रसन्न हूं. आप मेरी पढ़ाई की ओर से निश्चिंत रहे मैं अपनी सामर्थ्य के अनुसार भरपूर परिश्रम कर रहा हूँ. नवंबर में हमारी परीक्षाएं होने वाली है, मुझे आशा है मेरा परीक्षा फल आपको निराश नहीं करेगा.

आप मेरे खाने-पीने और खर्चे को लेकर चिंतित ना रहा करें. आपकी कृपा से भोजन ठीक मिल रहा है और आपके भेजे हुए पैसे से अच्छा काम चल जाता है.

इस बार यदि संभव हो तो एक हाथ की घड़ी खरीदने के लिए 500 रूपए भेजने का कष्ट करें पुरानी घड़ी खराब हो जाने से सुबह कॉलेज आने जाने और पढ़ने आदि के समय का अनुमान ठीक ढंग से नहीं हो पाता. समय जानने के लिए दूसरे साथियों का मुंह ताकना पड़ता है और अब तो परीक्षाएं भी निकट है इस समय एक घड़ी सर्वाधिक आवश्यक प्रतीत हो रही है. आशा है, आपको मेरी आवश्यकता अनावश्यकता नही लगेगी.

घर में सब कैसे हैं मां और पिता जी को मेरा चरण स्पर्श, छोटो को प्यार पत्र का उत्तर शीघ्र दीजिएगा.

आपका अनुज

अभिषेक

Please mark me as brain list please

Answered by manjusinghalvina
8

Explanation:

राजीव नगर,

भलस्वा गाँव,

दिल्ली।

दिनांक 21 जुलाई, 20XX

आदरणीय और प्रिय भाई ,

सादर चरण-स्पर्श।

आज सुबह आपके द्वारा भेजी गई सुन्दर-सी घड़ी पाकर मुझे अत्यन्त ख़ुशी हुई। आपने सदैव मुझे समय का सदुपयोग करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी हैं। भैया , यह उपकार मेरे वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए ही सुखकर हैं, क्योंकि जो निश्चित समय-तालिका बनाकर उस पर दृढ़ता से चलते हैं, वे ही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं हर कार्य समय पर करूँगा।

घड़ी इतनी आकर्षक और सुन्दर हैं कि घर में सब ने इसकी सराहना की हैं। हालाँकि जन्म-दिन पर आपकी अनुपस्थिति मुझे बहुत खल रही थी, परन्तु अब घड़ी के साथ मिला आपका पत्र पढ़कर मैं आपकी परेशानी से अवगत हो गया हूँ।

धन्यवाद्

आपका अपना छोटा भाई

क ख घ

Similar questions