Hindi, asked by tish119, 11 months ago

आपके बड़े भाई का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है, उन्हें बधाई देते हुए पत्र लिखिए। please answer me in hindi only please​

Answers

Answered by franktheruler
2

बड़े भाई का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर उन्हें बधाई पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

104/A, कुंज विहार,

सांताक्रूज,

मुंबई

दिनांक : 29 /6/2022

प्रिय अनुभव ,

नमस्ते।

आप वहां पर सकुशल होंगे। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।

आगे समाचार यह है कि आपके भारतीय टीम में चयन होने का समाचार हमें मिला। सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई ।

आपका बचपन से स्वप्न था कि आपको भारतीय क्रिकेट टीम में प्रवेश मिले। आपका सपना साकार हुआ। हम सभी की ये दुआ है कि आप सफलता के शिखर तक पहुंचे व आपका नाम भारत के श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हो।

माताजी व पिताजी की ओर से आशीर्वाद ।

आपका छोटा भाई

अ. ब. क।

#SPJ1

Similar questions