Hindi, asked by kAkku2899, 10 months ago

आपके बड़े भाई का चयन उच्च शिक्षा के लिए हो गया है जिसके लिए उसे 2 वर्ष की अवधि हेतु अमेरिका जाना है उसके मंगलमय यात्रा एवं सुखद प्रवास की कामना करते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by shishir303
11

बड़े भाई का उच्च शिक्षा के लिए चयन होने पर बधाई पत्र...

प्यारे भैया

रमन

ये समाचार सुनकर बड़े हर्ष का अनुभव हुआ कि आपका चयन उच्च शिक्षा के लिए हो गया है और आप 2 वर्ष की अवधि के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करने अमेरिका जा रहे हो। मैं आपके सुंदर एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आप सफलतापूर्वक अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण कर हम सभी परिवारजनों का नाम रोशन करो। आप वहाँ पहुँचकर हम लोगों को अपनी कुशलता की सूचना शीघ्र देना। मैं आपकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करते करता हूँ।

आपका छोटा भाई

राजन

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions