आपके बड़े भाई का चयन उच्च शिक्षा के लिए हो गया है, जिसके लिए उसे 2 वर्ष की अवधि हेतु अमेरिका जाना है। उसकी मंगलमय यात्रा एवं सुखद प्रवास की कामना करते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
डी-760/12,
देवी अपार्टमेंट,
पालम, दिल्ली।
27 फरवरी 2019
आदरणीय अग्रज,
सादर प्रणाम।
मैं यहाँ सकुशल रहकर आशा करता हूँ कि आप भी सकुशल होंगे और मैं ईश्वर से यही कामना भी करता हूँ। आपका पत्र पढ़कर मैं खुशी से उछल पड़ा, क्योंकि आपका चयन अमेरिका में अध्ययन करने के लिए हो गया है। यह बात सुनकर मुझे गर्व की अनुभूति भी हो रही है। यह अनुभूति क्यों हो भी न क्योंकि इससे एक पंथ दो काज वाली कहावत चरितार्थ होगी। शिक्षा के साथ-साथ विदेश भ्रमण की स्वाभाविक लालसा भी पूरी हो जाएगी। सौभाग्य से मिले इस अवसर के लिए मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ भी दे रहा हूँ।
मेरी कामना है कि आप दो वर्ष की अवधि वाली इस उच्चशिक्षा को क पूरा करो। आपकी अमेरिका की शैक्षणिक यात्रा मंगलमय हो तथा प्रवास सुखद हो, यह मेरी हार्दिक मनोकामना है। ईश्वर करे कि अमेरिका प्रवास आपके लिए नित नए एवं रोमांचक अनुभव प्रदान करे।
पूज्या माता जी को चरण स्पर्श तथा शालू को स्नेह। अमेरिका पहुँचते ही पत्रोत्तर देना।
तुम्हारा अनुज,
kanak
डी-760/12,
देवी अपार्टमेंट,
पालम, दिल्ली।
27 फरवरी 2019
आदरणीय अग्रज,
सादर प्रणाम।
मैं यहाँ सकुशल रहकर आशा करता हूँ कि आप भी सकुशल होंगे और मैं ईश्वर से यही कामना भी करता हूँ। आपका पत्र पढ़कर मैं खुशी से उछल पड़ा, क्योंकि आपका चयन अमेरिका में अध्ययन करने के लिए हो गया है। यह बात सुनकर मुझे गर्व की अनुभूति भी हो रही है। यह अनुभूति क्यों हो भी न क्योंकि इससे एक पंथ दो काज वाली कहावत चरितार्थ होगी। शिक्षा के साथ-साथ विदेश भ्रमण की स्वाभाविक लालसा भी पूरी हो जाएगी। सौभाग्य से मिले इस अवसर के लिए मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ भी दे रहा हूँ।
मेरी कामना है कि आप दो वर्ष की अवधि वाली इस उच्चशिक्षा को क पूरा करो। आपकी अमेरिका की शैक्षणिक यात्रा मंगलमय हो तथा प्रवास सुखद हो, यह मेरी हार्दिक मनोकामना है। ईश्वर करे कि अमेरिका प्रवास आपके लिए नित नए एवं रोमांचक अनुभव प्रदान करे।
पूज्या माता जी को चरण स्पर्श तथा शालू को स्नेह। अमेरिका पहुँचते ही पत्रोत्तर देना।
तुम्हारा अनुज,
गोविन्द