आपके चाचा जी लंदन में रहते हैं। आपके जन्मदिन पर वे आनेवाले थे किंतु विमान रद्द हो जाने के कारण
वे नहीं आ सके। बाद में उन्होंने खेद प्रकट करते हुए आपको पत्र लिखा है। प्रत्युत्तर में उन्हें पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
६५४ न्यू शिमला सेक्टर
शिमला
दिनांक : 22 मार्च 2020
पुज्य चाचा जी
सादर प्रणाम
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और आपके यहां सब कुशल मंगल होगा । आप लंदन में रहते हैं और मेरे जन्मदिन पर नहीं आ पाए क्योंकि अभी लंदन की सारी विमान रद्द कर दी गई हैं । वैश्विक महामारी के मद्देनजर किसी भी देश में आना जाना बंद हो गया है । मैं समझ सकता हूं कि आप मेरे जन्मदिन पर नहीं आ पाए । आपने खेद प्रकट करते हुए भी मुझे पत्र लिखा मुझे वह पत्र मिला उसमें मैंने आपके विचारों को पढ़ा । मैं आपकी मजबूरी समझ सकता हूं । कोई बात नहीं अगले साल आप मेरे जन्मदिन पर जरूर आइएगा ।
आपका भतीजा
नमन
Explanation:
Answer:
६५४ न्यू शिमला सेक्टर
शिमला
दिनांक : 22 मार्च 2020
पुज्य चाचा जी
सादर प्रणाम
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और आपके यहां सब कुशल मंगल होगा । आप लंदन में रहते हैं और मेरे जन्मदिन पर नहीं आ पाए क्योंकि अभी लंदन की सारी विमान रद्द कर दी गई हैं । वैश्विक महामारी के मद्देनजर किसी भी देश में आना जाना बंद हो गया है । मैं समझ सकता हूं कि आप मेरे जन्मदिन पर नहीं आ पाए । आपने खेद प्रकट करते हुए भी मुझे पत्र लिखा मुझे वह पत्र मिला उसमें मैंने आपके विचारों को पढ़ा । मैं आपकी मजबूरी समझ सकता हूं । कोई बात नहीं अगले साल आप मेरे जन्मदिन पर जरूर आइएगा ।
आपका भतीजा
नमन