Hindi, asked by shubhmishra0008, 9 months ago

आपके चाचा के बेटे का विवाह है। आपको पता चला है कि आपका छोटा भाई भी विवाह में शामिल होने जा रहा है,आपसे यह समझाते हुए पत्र लिखे कि कोविड-19 के समय उसे यात्रा के दौरान तथा विवाह समारोह में किन किन सावधानियों/बातों का ध्यान रखना चाहिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

आपके चाचा के बेटे का विवाह है। आपको पता चला है कि आपका छोटा भाई भी विवाह में शामिल होने जा रहा है,आपसे यह समझाते हुए पत्र लिखे कि कोविड-19 के समय उसे यात्रा के दौरान तथा विवाह समारोह में किन किन सावधानियों/बातों का ध्यान रखना चाहिए।​

2 सेक्टर ,

न्यू शिमला,

हिमाचल प्रदेश |

दिनांक 19 मार्च, 2019

प्रिय छोटे भाई रमन,  

                मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। मुझे तुम्हारा पत्र मिला जिसमे तुमने चाचा के बेटे के विवाह के बारे में जिक्र किया है और तुम जाना भी चाहते हो | मैं तुम्हें इस पत्र में तुम कुछ बाते समझा रहा हूँ तुम इन बातों का ध्यान रखना है और कोविड-19 जैसे महामारी बहुत सावधानियां बर्तनी है तभी तुम इस विवाह समारोह में शामिल हो पाओगे |

कोविड-19 जैसे महामारी के समय यात्रा करते समय तुम्हें मुंह में मास्क लगाना है और साथ में हैंड सैनिटाइज़र हमेशा साथ रखना है और लोगो से  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है| बहार की कोई भी चीज़ मत खाना और घर से अपना खाना और पानी की साथ लेकर जाना | तुम्हें अच्छे से पता है की यह वायरस बहुत खतरनाक है| तुम्हें खुद भी अपना ध्यान रखना होगा | शादी में बहुत से लोग होंगे सभी नियमों का पालन करना और 2 दिन के बाद वापिस आ जाना | अपना ख्याल रखना और वापिस आ कर मुझे पत्र जरुर लिखना

तुम्हारा बड़ा भाई,

रोहित |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16454498

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

brainly.in/question/16302232

Samvad lekhan between father and son about corona virus

Similar questions