आपका चचेरा भाई सीढ़ियों से गिर गया और उसके दाहिने हाथ में फैक्चर हो गया आत: वे वार्षिक परीक्षा में ना बैठ सका उसे santaavna देते हुए सहानुभूति पत्र..
Answers
पत्र लेखन :
80, कुंज विहार,
ठाणे ,
महाराष्ट्र।
दिनांक : 25/4/23
प्रिय रितेश ,
आशा है अब तुम्हारे हाथ का दर्द कम हुआ होगा, घर में चाचा चाची कुशल पूर्वक होंगे।
हमें चाचाजी ने यह सूचना दी कि परीक्षाएं आरंभ होने से दो दिन पहले तुम अपने मित्रों के साथ पढ़ाई करने जा रहे थे तब तुम सीढ़ियों से फिसल गए और गिर गए। जिससे तुम्हारे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है । तुम वार्षिक परीक्षाओं ने नहीं बैठ पाए। की बात नहीं चिंता मत करो। रिजल्ट आने के बाद रिएग्जाम्स होते है जिसमें तुम बैठ सकते हो तथा परीक्षा दे सकते हो। तुम्हारा साल बच जाएगा , चिंता की कोई बात नहीं। वैसे भी तुमने पूरे वर्ष मेहनत की है तथा सारे विषयों में साल भर में तुमने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए है। पास होने के लिए सभी विषयो में जितने अंक चाहिए होते गई उतने एक तो तुम्हारे आसानी से हो गए होंगे।
हमें पता चला कि चाचाजी ने तुम्हारा मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करवा दिया है।
तुम केवल अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दो , जल्दी से ठीक हो जाओ।
जब तुम्हारा प्लास्टर उतर जाए तो सूचना देना ।
चाचाजी व चाचीजी को मेरा प्रणाम।
तुम्हारा भाई,
क. ख. ग ।
#SPJ1