Hindi, asked by devpxs, 6 months ago

आपका छोटा भाई छात्रावास में रहकर खुश नहीं है
क्योकि वह अभी तक कोई दोस्त नहीं बना पाया है
अपने भाई को पत्र लिखकर कुछ सलाह दीजिए जिससे
वह कुछ मित्र बना सके।
PLEASE DO THIS URGENTLY AND DONT POST USELESS ASNWERS OR I WILL REPORT YOU​

Answers

Answered by singhrohit25032006
6

Answer:

आपके विद्यालय से जम्मू-कश्मीर भ्रमण हेतु छात्रों का एक दल जा रहा है। इस यात्रा में शामिल होने के कारणों का उल्लेख करते हुए अपने पिता जी से अनुमति माँगते हुए पत्र लिखिए।

उत्तर:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

10 मार्च 20XX

पूज्य पिता जी

सादर चरण स्पर्श!

मैं छात्रावास में स्वस्थ एवं प्रसन्न रहकर आशा करता हूँ कि आप भी सानंद होंगे। मैं ईश्वर से यही कामना भी करता हूँ। पिता जी ! इस माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा समाप्त होने के बाद हमारे विद्यालय से छात्रों का एक दल शैक्षिक भ्रमण हेतु जम्म-कश्मीर जा रहा है। इस दल के साथ हमारे कक्षाध्यापक, पी.टी.आई. तथा तीन अन्य अध्यापक भी जा रहे हैं। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक रचना से परिचय कराते हुए वहाँ की संस्कृति की जानकारी देना है। इस भ्रमण का एक अन्य लाभ यह भी है कि छात्र ‘धरती का स्वर्ग’ कहलाने वाले कश्मीर का प्राकृतिक सौंदर्य साक्षात् देख सकें। इस दल में शामिल होने के लिए तीन हज़ार रुपये तथा आपकी अनुमति आवश्यक है।

पूज्या माता जी को चरण स्पर्श तथा सरिता को स्नेह।

शेष सब ठीक है।

आपका प्रिय पुत्र

साक्ष्य सिंह

Similar questions