Hindi, asked by abhimanyukumar6266, 1 month ago

आपका छोटा भाई छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए आपसे मार्गदर्शन चाहा है। आप उसको उचित सलाह देते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
13

परीक्षा की तैयारी के लिये सलाह देते हुए छोटे भाई को पत्र...

                                                                                     दिनाँक : 12 मई 2021

प्रिय मनोज,

तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। तुमने बताया कि अगले महीने तुम्हारी परीक्षाएं शुरु होने वाली है। तुमने परीक्षा की तैयारी के संबंध में कुछ मार्गदर्शन चाहा है।

मेरा सुझाव यह है कि तुम आज ही एक समय सारणी बना लो, जिसमें अधिक से अधिक समय तुम अपनी पढ़ाई के लिए सुनिश्चित कर लो। खेल व मनोरंजन के साधनों के लिए समय थोड़ा कम कर देना क्योंकि अभी तुम्हें अपनी परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान देना है।

तुम अपने हर विषय के लिए एक निश्चित समय सुनिश्चित कर लो और फिर उस समय में उस विषय की पढ़ाई करो और फिर अगले समय में अगले विषय की पढ़ाई। इस तरह तुम्हें हर विषय की समान तैयारी करने का अवसर मिलेगा। जो विषय तुम्हें कठिन लगते हैं, जिसमें तुम्हारी तैयारी कम है, उसके लिए चाहो तो तुम अधिक समय भी सुनिश्चित कर सकते हो। खेल और मनोरंजन के लिए फिलहाल तुम समय में कटौती कर दो और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दो, मेरा तुमको यही सुझाव रहेगा।

मुझे पत्र लिखना कि तुम्हें मेरे सुझाव कैसा लगा। कुछ और पूछना हो तो मैं बताना मैं अगले पत्र में जवाब दूंगा।

तुम्हारा भाई,

संजय

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

आपका छोटा भाई कुसंगति में पड़ गया है उससे बुरी संगत से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए पत्र...

https://brainly.in/question/36314274

आठवीं कक्षा की द्वितीय कसौटी में अनुतीर्ण हुए छोटे भाई को आश्वासन और कुछ सूचनाएँ देते हुए पत्र...

https://brainly.in/question/39647915

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nfcbarmer111
0

Explanation:

कि आप को समझने की कोशिश करनी पड़ेगी मुझे आपको पत्र बताना ही पड़ेगा

Similar questions