आपका छोटा भाई होस्टल में रहता है, कोरोना वायरस के फैलने के कारण वह घर नहीं आ सकता। आपको उसे पत्र में लिखना है कि वह वहां रहकर कैसे अपना ध्यान रखें और पढ़ाई करे।
Answers
Explanation:
ई -71 , फर्स्ट फ्लोर
सेक्टर -१ , अवंतिका
रोहिणी , दिल्ली 110085
दिनांक : 13-4-2020
मेरे प्रिय भाई ,
आशा है तुम वहां पर ठीक से रह रहे होगे । जैसा कि तुम्हे मालूम है कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है । मैं तुमसे इसलिए के रहा हूं क्योंकि वहां से हमें फोन आ रहे हैं की आपका बच्चा बाहर जाने की जिद्द कर रहा है । भारत में बहुत सारे लोग ऐसे है हो की इस वायरस के चलते मेट रहे हैं । साइंटिस्ट्स ने बताया है कि इस वायरस का जीवन काल 12 घंटे है । अगर हम कुछ दिन भी घर से बाहर ना निकले तो हम इस वायरस से काफी हद तक बच सकते हैं
यदि तुम भी कुछ दिन बाहर ना निकलो तो क्या पता तुम इस वायरस के शिकार होने से बच जाओ । आशा है तुम्हे मेरी बात समझ आयी होगी और तुम हॉस्टल में ही रहोगे। चलो ठीक है वहां पर अपना ध्यान रखना और अच्छे से पढ़ाई करना और अपने हाथ हर 5 मिनट में धोते रहना और मास्क अपने चेहरे पर लगाएं रखना ।
तुम्हारा भाई
क.ख.ग