आपका छोटा भाई लॉकडाउन से पहले पंजाब में मामाजी के पास गया हुआ था, उसे वहीं रहने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए ।
Please help me
I will follow u
Answers
Answer:
मेरे प्रिय भाई
मुझे पता है कि इस वक्त तुम बहुत चिंतित हो तुम्हें घर आने की बहुत जल्दी है लेकिन मेरे प्रिय भाई इस वक्त संपूर्ण देश में पूरी पृथ्वी पर कोरोनावायरस कार मचाया है वह तुम्हारी जान के लिए खतरा दायक हो सकता है इसीलिए मैं तुम से निवेदन करती हूं कि ग्रुप अगर तुम कुछ और दिन पंजाब में रहो मामा मामी जी के पास तुम्हें कोई अड़चन नहीं लेकिन फिर भी तुम्हें हमारी याद आ रही होगी यह मैं समझ सकती हूं।
लेकिन मेरे प्रिय अनुज अगर तुम यहां पर आए और रास्ते भर में कई किसी को रोना पे क्षण से तुम्हारा संपर्क हो गया तो तुम्हें कोरोना का संसद हो रोग हो सकता है और तुम्हारी जान भी खतरे में जा सकती है तुम्हारे साथ साथ हम मामा मामी और संपूर्ण घरवाली और साथ ही साथ संपूर्ण शहर को भी नुकसान हो सकता है क्योंकि यह कोरोना १४ दिन के बाद हमें है या नहीं यह समझ आता है।
इसीलिए मेरे प्रिय अनुज तुम वहीं रहो पंजाब में तुम्हें कोई भी चिंता की बात नहीं है वहां तुम सब कुशल हो लेकिन तुम्हारी एक के यहां आने से कई लोगों की जान खतरे में जा सकती है इससे अच्छा तुम अपने मन को संभाल लो और सब की जान बचा लो मेरी बात अगर समझ आई हो तो यहां आने की जिद मत करना जैसे ही कोरोना का प्रभाव कम होता है मैं खुद तुरंत ही तुम्हें लेने आ जाऊंगी तुम्हारी प्यारी बहन तुमसे यह वादा करती है
भवदीय
पूजा राठोड तुम्हारी प्यारी बहन