आपका छोटा भाई प्रतीक पढ़ाई में बहुत अच्छा है किंतु उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। उसे पुष्पक/पुष्पा की ओर से स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने एवं खेलों में भाग लेने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
A-2/125,
प्रीत विहार नई दिल्ली।
02 मार्च, 2019
प्रिय गोविन्द,
शुभाशीष।
कुशलोपरांत विदित हो कि इधर करीब एक महीने से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया। कल तुम्हारा सहपाठी मोहन मिल गया था। उसने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हें अच्छे ग्रेड प्राप्त हुए हैं पर तुम्हारा स्वास्थ्य अकसर खराब रहता है। लगता है देर रात तक जागकर पढ़ना, प्रातः जल्दी उठकर किताबें उठा लेना, खाने-पीने में ध्यान न देना, छुट्टी के समय को भी पढ़ाई में लगा देना ही इसका मुख्य कारण होगा।
प्रिय अनुज, पढ़ना-लिखना बहुत अच्छी बात है, परंतु अच्छा स्वास्थ्य इनसे कहीं बढ़कर है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि अपने स्वास्थ्य के लिए उचित एवं पौष्टिक भोजन लो। अपनी दिनचर्या में खेलों के लिए भी कुछ समय निश्चित करके उसमें विभिन्न प्रकार के खेल खेलना शुरू कर दो। प्रातःकाल खुली जगह में जाकर व्यायाम करो और खेलों को अपनी दिनचर्या का नियमित अंग बना लो। इससे तुम्हारा स्वास्थ्य उत्तम हो जाएगा।
मेरी राय पर तुमने कितना ध्यान दिया इसे पत्रोत्तर में अवश्य लिखना तथा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना।
तुम्हारा अग्रज,
पुष्पक
i hope this is correct answer