Hindi, asked by jha21075, 1 year ago

) आपका छोटा भाई पहली बार दूध, अंडा और ब्रैड ख़रीदने जा रहा है आप निम्नलिखित में उसकी क्या
मदद करेंगे
1. आप उसे गुणवत्ता वाले उत्पाद खरीदने के लिए कौन से चार अनुदेश देंगे
2. आप उसे ब्रैड के लेबेल पर कौन से विशेष जानकारी चेक करने को कहेंगे
3. क्या उसे पंखे और दवा के लेबेल पर भी वही जानकारी मिलेगी। अपना उत्तर सिद्ध करे।
यदि आपने भाई को 200/- रूपये दिये हैं उसे एक लीटर दूध (प्रति लीटर का दाम 50 रूपये
है), 6 अंडे (एक अंडे का दाम 5 रूपये है) और एक ब्रैड (एक पैकेट का दाम 40/- रूपये
है) खरीदने को कहा है। वह आपको कितने पैसे वापस करेगा।​

Answers

Answered by dcharan1150
9

दिए गए प्रश्नों का उत्तर |

Explanation:

1) मेँ मेरे छोटे भाई को चीज़ खरीदते वक़्त इन बातों के ऊपर ध्यान देने को कहूँगा |

  • पहले तो वह देखे की अंडा साफ और कहीं से फटा नहीं हैं |
  • दूसरा यह की ब्रैड का पैकेट ताजा हो और उसमें फफूंद न लगा हो |
  • तीसरा यह की दूध दुकान के अंदर फ्रीड्ज में राखी हुई हो और वह ताजा हो |
  • चौथा की हर एक चीज़ को खरीदते वक़्त वह उसके पेकेजिंग डेट को अच्छे से देखे |

2) मेँ अगर ब्रैड खरीदने जाऊंगा तो, मेँ सबसे पहले पैकेट के ऊपर उसका डेट ऑफ पेकेजिंग देखुंगा (जिस दिन वह प्रस्तुत हुआ हैं ) और उसके बाद उसका एक्सपरी डेट देखुंगा (समाप्ती तिथि)|

3) हर चीज़ को खरीदने के बाद आपको आपका छोटा भाई 80 रूपय देगा |

4) हाँ उसे पंखे और दवा के लेबल पर भी डेट ऑफ पेकेजिंग देखने को मिलेगी | मूल रूप से आपको दवा के लेबल पर गुरुत्वपूर्ण ढंग से उसे इस्तेमाल करने का अंतिम तिथि देखने को मिलेगा |

Similar questions