Hindi, asked by tanyachauhan054, 8 months ago

आपका छोटा भाई परीक्षा के समय अक्सर बीमार पड़ जाता है।अध्ययन के साथ-साथ उसे व्यायाम की
सलाह देते हुए एक पत्र लिखिए।
प्रा6-दिए गए संकेत बिंदुओ के आधार पर किसी एक विषय पर 100 से 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by franktheruler
0

छोटा भाई परीक्षा के समय अक्सर बीमार पड़ जाता है।अध्ययन के साथ-साथ उसे व्यायाम की सलाह देते हुए एक पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

108,लोटस अपार्टमेंट

सांताक्रूज।

दिनांक : 1 / 3 /2022

प्रिय अनुज

आशा है अब तुम्हारी तबीयत ठीक होगी। पिछले महीने तुम्हारी मासिक परीक्षा के समय तुम बीमार पड़ गए थे।

अब कुछ ही दिनों बाद तुम्हारे बोर्ड पेपर्स प्रारंभ होंगे। पढ़ाई तो तुम कर ही रहे हो परन्तु पढ़ाई के साथ साथ तुम्हे अपनी सेहत का ध्यान भी रखना होगा।

रोज सवेरे तुम कुछ समय निकाल कर व्यायाम कर लिया करो। व्यायाम करने से तुम जल्दी जल्दी बीमार नहीं पड़ोगे।

शुभकामनाओं सहित

तुम्हारी बड़ी बहन

क . ख . ग ।

Answered by bhatiamona
1

आपका छोटा भाई परीक्षा के समय अक्सर बीमार पड़ जाता है।अध्ययन के साथ-साथ उसे व्यायाम की सलाह देते हुए एक पत्र लिखिए।

1318 , न्यू शिमला ,

शिमला 171002,

दिनांक 19 जून , 2021 ,

प्रिय छोटे भाई रोहित ,

                 मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी स्वस्थ होंगे। आशा करता हूँ छात्रावास में तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही होगी | मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें समझाना चाहता हूँ , कि तुम्हें पढ़ाई के साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा | तुम परीक्षा के समय हमेशा बीमार पड़ जाते हो | तुम्हें अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना होगा |

मैं तुम्हें स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये नित्य व्यायाम करने की प्रेरणा देना चाहती हूँ| तुम्हारा स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है | तुम नित्य व्यायाम  करने का अभ्यास किया करो| व्यायाम हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है| यह हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखता है| यह हमारे दिमाग को ताज़ा रखता है और पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है | तुम रोज़ व्यायाम किया करो इससे तुम ठीक रहोगे और कभी भी बीमार नहीं पड़ोगे | आशा करता हूँ , तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा भाई ,

राकेश |

Similar questions