Hindi, asked by sherinshij, 1 year ago

आपकी छोटी बहिन/छोटा भाई छात्रावास में रहती/रहता है। उसकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में उसे एक पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
84

आपकी छोटी बहिन/छोटा भाई छात्रावास में रहती/रहता है। उसकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में उसे एक पत्र लिखिए।

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय रूही,

आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। छात्रावास में तुम्हारा मन लग गया होगा और तुम्हारी पढाई भी ठीक  चल रही होगी। यह पत्र के माध्यम से तुम्हें पढ़ाई-लिखाई के संबंध के बारे में कुछ बाते समझाना चाहती हूँ |  तुम्हें अपनी  पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देना है , इसलिए तुम्हें अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाया है | मेहनत करके अच्छे से पढ़ाई करना और किसी भी फालतू चीजों के लिए अपना समय बरबाद मत करना |

आज कल के अत्याधिक फैशन जो चल रहा है उससे बच के रहना। फैशन में कुछ नहीं रखा है अभी पढाई का समय तुम्हें इसी में मन लगाना है पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है,  फैशन तो आता जाता रहता है ।तुम्हें किसी के बोलने पर  नहीं चलना है कोई कुछ  भी करे तुम्हें अपना देखना है किसी रिस नहीं करनी है।

पत्र  लिखकर  उम्मीद  करती  हूँ कि  क  तुम  मेरी  बातों  पर ध्यान  दोगी  और  पढाई  में मन लगाओगी ।

तुम्हारा बड़ी बहन ,  

विशाली  |

Answered by Namratha43
31

Answer:

Heyy buddy here is ur answer!! Plz mark me as brainliest

Thankyou

Explanation:

Attachments:
Similar questions