Hindi, asked by lipichatterjee20, 6 hours ago

आपकी छोटी बहन ने कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे बधाई देते हुए 30 से 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।

Answers

Answered by farhanabegam
4

Answer:

प्रिय हेमलता,

स्नेह ।

तुम कैसी हो? मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हें मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां। मैं बहुत प्रसन्न हूं यह बात सुनकर। कठिन परिश्रम करना और ऐसे ही सफलता प्राप्त करना। पापा जी मम्मी जी की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

Similar questions