Hindi, asked by deepjupiter885, 7 months ago

आपकी छोटी बहन ने राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके लिए उसे शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by dkpqtel123d
9

ooooooookkkkkkkkkkkk

Answered by bhatiamona
14

आपकी छोटी बहन ने राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके लिए उसे शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए​

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय माशा ,  

                    प्रिय माशा आशा करती हूँ तुम छात्रवास में ठीक होगी | हम सब भी घर में सब ठीक है|  सबसे पहले तुम्हें राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने के लिए बहुत शुभकामना देती हूँ| मम्मी प्र्पप की तरह से भी तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएँ|

                       यह खबर सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम अपनी स्कूल की तरफ़ से राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है| आज हम सब बहुत खुश है| तुमने इस प्रतियोगित के लिए बहुत मेहनत की थी| मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगी और अपना ख्याल रखना ।

तुम्हारी बड़ी बहन,

रितु |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1078897

होली की शुभकामनाएँ देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।​

Similar questions