आपकी छोटी बहन पढाई पर अधिक ध्यान न देकर मोबाइल पर गेम खेलती है । उसे मोबाइल पर गेम न खेलने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
आपकी छोटी बहन पढ़ाई पर अधिक ध्यान न देकर मोबाइल पर गेम खेलती है । उसे मोबाइल पर गेम न खेलने की सलाह देते हुए पत्र :
1318, न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2021 ,
प्रिय छोटी बहन रानी ,
प्रिय रानी , मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होगी । बड़े भाई होने के नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें पढ़ाई पर अधिक ध्यान न देकर मोबाइल पर न लगने की सलाह देना चाहता हूँ | तुम्हें कुछ जरूरी बाते समझाना चाहता हूँ |
घर में कल पिता जी ने बताया कि तुम पढ़ाई मे केएम ध्यान देती हूँ | ऑनलाइन कक्षा के बहाने मोबाइल मे अधिक समय बिताने लग गई हो | यह बहुत गलत बात है | तुम्हें अभी के समय मे पढ़ाई मे ध्यान देना भूत जरूरी है | अभी तुम्हारी उम्र पढ़ाई करने कि जरूरत है | तुम्हें मोबाइल का प्रयोग सिर्फ पढ़ाई करने के लिए इस्तेमाल करना है | यदि अभी का समय चला गया तो , वापिस नहीं आएगा | तुम्हें अभी पढ़ाई में मन लगाना है |
याद रखना जीवन में कुछ पाने के लिए समय से सभी काम करना बहुत जरूरी है | सफलता पाने के लिए समय के साथ चलना बहुत जरूरी है | मुझे पूरा विश्वास हे कि तुम मेरी बात पर गौर करोगी और मोबाइल का केएम प्रयोग करोगी |
तुम्हारा बड़ा भाई ,
रमेश |
पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए छोटी बहन को पत्र |
मुम्बई
19 मार्च 2021
प्रिय बहन,
हार्दिक प्यार,
तुम्हारी कुशलता की सदा कामना है । तुम्हारी पढ़ाई के विषय में तुम्हारे विद्यालय के प्रिंसिपल की रिपोर्ट कल ही मिली । रिपोर्ट देखकर माताजी और पिताजी अत्यंत चिंतित हैं । साप्ताहिक जाँच परीक्षाओं में तुम्हें किसी भी विषय में अच्छे अंक नहीं मिले हैं । इससे पता चलता है कि आजकल तुम अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान न देकर खेल-कूद में अधिक व्यस्त रहती हो ।
मुझसे ज्यादा भला तुम्हें कौन जानता है ? तुम्हारे अंक देखकर ही मैं समझ गया था कि तुम्हारे बातूनीपन (talkativeness) के कारण तुम्हें कई सहेलियों (friends) मिल गईं होंगी और तुम उनके साथ अधिक समय खेलकूद और बातचीत में लगाती होगी । यह सब करना अच्छी बात है, किन्तु पहले अपनी पढ़ाई का काम पूरा कर लेना चाहिए जिससे तुम्हारे अंक भी अच्छे आते रहें ।
आशा है तुम मेरी बात ठीक प्रकार से समझ गई होगी । अपने स्वास्थ्य के बारे में बराबर लिखती रहना ।