Hindi, asked by hero4172, 1 year ago

आपको छुट्टियों में किसके घर जाना सबसे अच्छा लगता है वहां की दिनचर्या अलग कैसे होती है​

Answers

Answered by bhatiamona
16

आपको छुट्टियों में किसके घर जाना सबसे अच्छा लगता है वहां की दिनचर्या अलग कैसे होती है​

इस पंक्ति में मेरे विचार इस प्रकार है , मुझे छुट्टियों में अपने गाँव दादी के घर जाना बहुत अच्छा लगता है| वहाँ की दिनचर्या बहुत अलग है | मुझे वहाँ पर जा कर बहुत कुछ नया देखने और सिखने को मिलता है | मुझे प्या ही लगता पूरा दिन कैसे निकाल गया|

सुबह से रात तक सब अलग होता है | हमारे घर शहर से तो बिलकुल ही अलग होता है| दादी बहुत सारी अपने मस्य की बाते बताती है , उस समय आज के समय में बिलकुल अलग था , सुनने में बहुत मज़ा आता है|

रोज़ नए पज्वन खाने को मिलते जो कभी देखे भी नहीं| दादी के साथ घास लाने जाना और गाय के पास सब देखना बहुत मज़ा आता है मुझे तो |मैं तो अपनी छुट्टियों का इंतजार करती हूँ, जब मैं दादी के साथ समय बिताऊं|

Similar questions