Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आपको छुट्टियों में किसके घर जाना सबसे अच्छा लगता है ?वहां की दिनचर्या अलग कैसे होती? लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
960
उत्तर :
मुझे छुट्टियों में अपनी नानी के घर जाना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। मेरी नानी एक गांव में रहती है। गांव का वातावरण ताजगी से भरपूर होता है। गांव के चारों ओर हरे भरे पेड़ उस की शोभा को बढ़ाते हैं। फलों के बगीचे गांव की शोभा को और बढ़ाते हैं। गांव की दिनचर्या हमारे यहां की दिनचर्या से बिल्कुल अलग है। वहां के लोग सुबह-सुबह खेतों में जाकर काम करते हैं। वहां सुबह-सुबह जानवरों को तबेले से बाहर निकाला जाता है और फिर उनका दूध निकाला जाता है। इसके बाद जानवरों को तालाब पर ले जाकर नहलाते हैं। गांव में दूध से मक्खन और पनीर बनाया जाता है जिसका स्वाद बहुत स्वादिष्ट होता है। यह सारे काम हमारे रोज की दिनचर्या से बिल्कुल अलग और अनोखे हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by rutvik88931
101

प्रश्न 2: आपको छुट्टियों में किसके घर जाना सबसे अच्छा लगता है? वहाँ की दिनचर्या अलग कैसे होती है? लिखिए।

उत्तर : छुट्टियों में मुझे अपनी बड़ी बहन के घर जाना सबसे अच्छा लगता है। मैं अपनी दीदी से बेहद प्यार करता हूँ। अपने घर में तो यही दिनचर्या होती है कि सुबह उठो, तैयार होकर विद्यालय जाओ, घर आकर खाना खाओ, फिर थोड़ी दर सो जाओ। शाम को एक घंटा टी.वी. देखो या खेलकर पड़ने बैठो। रात को पिताजी के आते ही खाना खाकर थोड़ी दर टहलो और फिर सो जाओ। दीदी के घर तो सुबह आराम से उठो। फिर थोड़ी दर टी.वी. देखो और नहा धोकर तैयार हो जाओ। मनपसंद नाश्ता करने के बाद आसपास के दोस्तों के साथ मजे करो। दोपहर को खाना खाओ और टी.वी. देखो, सो जाओ या मनपसंद कंप्यूटर गेम खेलो। मुझे तो इंटरनेट पर नई-नई जानकारियाँ प्राप्त करना भी बहुत अच्छा लगता है। साथ ही मेरी दीदी भी मुझ इसमें काफी मदद करती हैं। शाम को जीजा जी के साथ घूमने जाना तो मुझे बेहद पसंद है। वे रोज मुझे नई-नई जगह ले जाते हैं व अच्छी-अच्छी चीजें खिलाते हैं। रात को गर्मागर्म खाना खाओ और टहलने के बाद सो जाओ। न कोई पढ़ाई की चिंता न माता-पिताजी की रोक-टोक इसीलिए तो सबसे अच्छा लगता है मुझे दीदी का घर।

Similar questions