Math, asked by maahira17, 1 year ago

आपको एक बेलनाकार टैंक दिया हुआ है, निम्नलिखित में से किस स्थिति में आप उसका पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करेंगे और किस स्थिति में आयतन :
(a) यह ज्ञात करने के लिए कि इसमें कितना पानी रखा जा सकता है।
(b) इसका प्लास्टर करने के लिए वांछित सीमेंट बोरियों की संख्या।
(c) इसमें भरे पानी से भरे जाने वाले छोटे टैंकों की संख्या।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Step-by-step explanation:

(a) यह ज्ञात करने के लिए कि इसमें कितना पानी रखा जा सकता है।

हम इस स्थिति में बेलनाकार टैंक का  आयतन ज्ञात करेंगे।

 

(b) इसका प्लास्टर करने के लिए वांछित सीमेंट बोरियों की संख्या।

हम इस स्थिति में बेलनाकार टैंक का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करेंगे।

 

(c) इसमें भरे पानी से भरे जाने वाले छोटे टैंकों की संख्या।

हम इस स्थिति में बेलनाकार टैंक का आयतन ज्ञात करेंगे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

बेलन A का व्यास 7 cm और ऊँचाई 14cm है। बेलन B का व्यास 14 cm और ऊँचाई 7 cm है। परिकलन किए बिना क्या आप बता सकते हैं कि इन दोनों में किसका आयतन अधिक है। दोनों बेलनों का आयतन ज्ञात करते हुए इसका सत्यापन कौजिए। जाँच कीजिए कि क्या अधिक आयतन वाले बेलन का पृष्ठीय क्षेत्रफल भी अधिक है।  

https://brainly.in/question/10767127

एक ऐसे घनाभ की ऊँचाई ज्ञात कीजिए जिसके आधार का क्षेत्रफल 180 cm^2 और जिसका आयतन 900 cm^3 है?  

https://brainly.in/question/11120648

Similar questions