आपको एक लोहे की पत्ती दी गई है। आप इसे चुंबक कैसे बनाएँगे?
Answers
हम इस पत्ती में बिजली प्रवेश करवाएंगे जिसकी मदद से यह चुंबक बन जाएगा और इसकी और एक चुंबक की मैदान बन जाएगी जिसे हम मैग्नेटिक फील्ड कहते हैं
लोहे की पत्ती को चुंबक बनाने की विधि :
लोहे की पत्ती लीजिए इसे मेज पर रखिए । अब एक छड़ चुंबक कीजिए तथा इसका कोई एक ध्रुव लोहे की छड़ के एक सिरे पर रखिए। चुंबक को बिना हटाए इसे लोहे की छड़ के दूसरे सिरे तक रगड़ते हुए ले जाइए। चुंबक को उठाइए तथा उसी ध्रुव को लोहे के टुकड़े के प्रारंभिक सिरे पर वापस ले आइए। इसी प्रकार चुंबक को लोहे की छड़ के अनुदिश बार-बार ले जाइए। इस प्रक्रिया को लगभग 30- 40 बार किजिए। अब जांच कीजिए कि क्या लोहे की छड़ चुंबक बन गई है इसके लिए कोई पिन अथवा लोहे का बुरादा इसके समीप लाइए। यह पिन छड़ की तरफ आकर्षित होगी तो यह लोहे की पत्ती चुंबक बन गई है। यदि यह चुंबक नहीं बना है तो यह प्रक्रिया कुछ देर तक और जारी रखें।
ध्यान रखें कि चुंबक का ध्रुव तथा इसे लोहे की छड़ पर रगड़ने की दिशा बदलनी नहीं चाहिए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( चुंबकों द्वारा मनोरंजन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15596306#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
7. छड़ चुंबक पर ध्रुवों की पहचान का कोई चिह्न नहीं है। आप कैसे ज्ञात करोगे कि किस सिरे के समीप उत्तरी ध्रुव स्थित है?
https://brainly.in/question/15596879#
6. छड़ चुंबक के ध्रुव कहाँ स्थित होते हैं?
https://brainly.in/question/15596819#