Hindi, asked by vineetsharma959, 2 months ago

आपके गााँि मेंकोरोना के मरीजों के ललए अगिक खाटें और अन्य सु वििाए ाँ उपलब्ि कराने हेतुस्िास््य अगिकारी को पत्र ललखकर विनती कीजजए।

Answers

Answered by bhatiamona
4

आपके गाँव में कोरोना के मरीजों के लिए अधिक खाटें (बेड) और अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने के हेतु संबंधित चिकित्सा अधिकारी को पत्र को लिखकर विनती कीजिए।

सेवा में ,

मुख्य चिकित्स अध्यक्ष ,

दीन दयाल अस्पताल ,

शिमला |

विषय : गाँव में कोरोना के मरीजों के लिए अधिक खाटें (बेड) और अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने के हेतु संबंधित चिकित्सा अधिकारी को पत्र

महोदय ,

                        सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सोहन कुमार है | मैं शिमला जिले का निवासी हूँ | मेरे गाँव का नाम विकास नगर है | हमारे गाँव में कोरोना महामारी के बहुत से मरीज है | गाँव के अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए अधिक खाटें (बेड) और ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित सुविधायों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बहुत से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है | लोगों को इलाज के लिए दूर के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है |

  मेरा आप से अनुरोध है कि हमारे गाँव के अस्पताल में अधिक खाटें (बेड) , ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था करवाएं जाए , ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बच सकें | हम लोगों को इलाज के लिए गाँव से बाहर न जाना पड़े | आशा करता हूँ , आप इस विषय में विचार करेंगे और जल्द ही हमारे गाँव के अस्पताल में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था करेंगे |

धन्यवाद ,

भवदीय ,

सोहन कुमार ,

शिमला |

Similar questions