आपके गांव में नेत्र उपचार शिविर का आयोजन किया गया था उसका वृतांत लिखिए
Answers
Answer:
••••••••गाँव में नेत्रोपचार शिबिर का आयोजन•••••••••••
शिमला के चियोग गाँव, जहां मेरा भी घर है, वहाँ पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में शनिवार 2 मई को निशुल्क नेत्रोपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 600 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर इस शिविर का आयोजन किया और स्थानीय विधायक ने इसका उद्घाटन किया। इस शिविर में शिमला के इन्दिरा गांधी चिकित्सा अस्पताल, शिमला के प्रोफेसर डॉ. रमेश चंद की अगुवाई में चिकित्सा दल ने मरीजों के नेत्र परीक्षण किए। 600 से अधिक मरीजों के नेत्र परीक्षण हुए। कुछ लोगो को आवश्यकतानुसार नजर के चश्मे भी निशुल्क बांटे गए। 57 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सूचीबद्ध भी किया गया जिनका ऑपरेशन जल्द ही संस्था द्वारा इन्दिरा गांधी चिकित्सा अस्पताल, शिमला में करवाया जाएगा। इस मौके पर कई मरीजों को निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। अंत में गाँव के प्रधान श्री सुशील ठाकुर ने अस्पताल के चिकित्सकों और संस्था का धन्यवाद किया ।
Explanation:
hope it's help to you :)