आपके गांव शहर अथवा आसपास में मेले के अवसर पर
Answers
Answer:
this question was doent complete
Answer
मेरे गाँव का नाम रामपुर है. यहाँ हर साल बहुत बड़ा मेला लगता हैं. आज मैं मेला देखने जा रहा हूँ. मैं आज बहुत खुश था क्योंकि मेले में बहुत कुछ देखने को मिलता है. तरह तरह के खिलौने, रंग बिरंगी गाड़ियाँ, मिठाईयां कपड़े, पुस्तके और खाने पीने पीने की चीजे मेले में मिलती हैं.
खेलने के लिए मैंने ढेर सारे खिलौने लिए. मेले में जादूगर भी था, जो तरह तरह के जादू करके हम बच्चों को हंसाता था. मेले में एक बड़ा सा झूला था उसे उड़नखटोला कहते हैं. उसमें मुझे बड़ा मजा आया, चकरी गाड़ी में बैठकर तो मुझे चक्कर आने लगा और सब लोग हंसने लगे.
मौत के कुँए में गाड़ी चलाने वाला कलाबाज अपनी करतबों को दिखा रहा था. मदारी बंदर को नचा रहा था. हमारा हंस हंसकर बुरा हाल हुआ. इस तरह कब शाम हो गई पता ही नहीं चला और हम सब ख़ुशी ख़ुशी घर की ओर चल पड़े
Explanation: