आपके गाँव-शहर को जहाँ
से बिजली आपूर्ति होती है,
उस केंद्र के बारे में जानकारी
प्राप्त करके टिप्पणी तैयार
कीजिए।
Answers
आपके गाँव-शहर को जहाँ से बिजली आपूर्ति होती है, केंद्र के बारे में जानकारी
आमतौर पर बिजली की आपूर्ति घरों में 220 वोल्ट में की जाती है| पॉवर ग्रिड द्वारा निर्मित बिजली घरों से राज्यों को 220 किलो वोल्ट या 132 किलो वोल्ट में बिजली का पारेषण किया जाता है| इसके उपरांत राज्यों के द्वारा 132 किलो वोल्ट , 66 किलो वोल्ट ,33 किलो वोल्ट पारेषण लाइनों द्वारा मण्डलों तथा उप- मण्डलों में बिजली का पारेषण किया जाता है|
उप मंडलों द्वारा बिजली की खपत का प्राक्कलन(Estimate) किया जाता है व उसी हिसाब से ट्रांसफोर्मर स्थापित किए जाते है| भारत में घरेलू बिजली की आपूर्ति 50 आवृत्ति (Frequency) व 220 वोल्ट में की जाती है| बिजली के मीटर लगाए जाते है| इसकी खपत में किलो वॉट प्रति घंटा में की जाती है|
आमतौर पर बिजली की आपूर्ति घरों में 220 वोल्ट में की जाती है| पॉवर ग्रिड द्वारा निर्मित बिजली घरों से राज्यों को 220 किलो वोल्ट या 132 किलो वोल्ट में बिजली का पारेषण किया जाता है| इसके उपरांत राज्यों के द्वारा 132 किलो वोल्ट , 66 किलो वोल्ट ,33 किलो वोल्ट पारेषण लाइनों द्वारा मण्डलों तथा उप- मण्डलों में बिजली का पारेषण किया जाता है|