Hindi, asked by rockiysmeeravish, 1 year ago

आपकी घडी सकूल मेँ खो गई, अपने सकूल के सूचना बाँड के लिए एक सुचना पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by Priatouri
26

सूचना |

Explanation:

                       सूचना |

  • आप सभी को सूचित किया जाता है कि मेरी हाथ पर पहनने की घड़ी विद्यालय परिसर में कहीं खो गई है ।
  • इस घड़ी का पट्टा नीले रंग का है और इसका डायल सिल्वर रंग का है।  
  • यह घड़ी सोनाटा ब्रांड की है।
  • मेरे हिसाब से यह घड़ी पुस्तकालय में कहीं छूट गई है।
  • यदि किसी को भी यह घड़ी मिलती है कृपा कर इसे प्रधानाचार्य जी के ऑफिस में जमा करा दें।

धन्यवाद।

रिया गुप्ता।

ऐसी और सूचनाएँ पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता पर सूचना  

brainly.in/question/7171310

Similar questions