Hindi, asked by Strawberry371, 1 year ago

आपके घर के बगीचे में एक मोर प्रतिदिन आता है. वह आपके आसपास ही विचरण करता रहता है. आपको भी उसका साथ बहुत प्रिय लगता है.

अपने मित्र को पत्र लिखकर इस विषय में बताएं.

Answers

Answered by chetanlenka972
2

Answer:

आज हमारी प्रकृति पर खतरा मंडरा रहा है जो हमारी रक्षा करती आई है। आज हम सब अपने स्वार्थ‌ के कारण प्रकृति के ऊपर मंडरा रहे खतरे को नहीं देख पा रहे हैं।

आज हम फैक्ट्री के गंदे धुआं से वायु को दूषित कर रहे, तालाबों को बूझाकर बड़े-बड़े शापिंग माल बनवा रहे हैं। जंगल काटकर पृथ्वी की जीवन को नष्ट कर रहे हैं।

शायद हम भूल गए हैं कि हमारी पृथ्वी ही हमारी सब कुछ है आज यदि पृथ्वी, प्रकृति, वायु नहीं होंगे तो धरती पर रहने वाले अरबों लोग सब मर जाएंगे। जिस तरह मां के कोख में हम सुरक्षित होते हैं वैसे ही धरती के गोद में हम सब मानव सुरक्षित है।

इसलिए हम सबको अपने पर्यावरण को बचाना होगा।

Similar questions