Hindi, asked by vs3307784gmailcom, 6 months ago

आपके घर की विजेता मीटर खराब हो गया है आपके अपने पुराने मीटर की है इसकी संबंधित में बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by TanmayStatus
11

 \huge \mathbb \red{Question}

आपके घर का विद्युत मीटर खराब हो गया है। आप अपने पुराने मीटर के स्थान पर नया मीटर लगवाना चाहते हैं। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र।

 \huge \mathbb \red{Answer}

अ॰ब॰स॰ नगर

नई दिल्ली

कनिष्ठ अभियंता

विद्युत विभाग

दिलशाद गार्डन , नई दिल्ली

विषय : खराब बिजली मीटर बदलवाने के संबंध में ।

महोदय,

मैं आपके संज्ञान में इस बात को लाना चाहता हूं कि मेरे घर पर बिजली का जो मीटर लगाया गया है , वह ठीक से काम नहीं कर रहा है । पिछले तीन-चार माह से बहुत अधिक रीडिंग आ रही है । आप चाहें तो इसकी जांच करवा सकते हैं । मैं चाहता हूं कि इस मीटर को तत्काल बदलवाने की व्यवस्था करने की कृपा करें । इसके लिए जितनी भी राशि मुझे जमा करनी होगी , मैं तत्काल आपके कार्यालय में जमा करा दूंगा ।

आशा है मेरे अनुरोध पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।

सधन्यवाद

भवदीय

क॰ख॰ग॰

दिनांक : 06 , सितंबर , 2021

I hope it's helps you ☺️.

Please markerd as brainliest answer ✌️✌️.

Similar questions