आपके घरेलू कार्यों में कम्प्यूटर का क्या उपयोग किया जाता है—प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ?
Answers
Answer:
माइक्रो कम्प्यूटर के विभिन्न छोटे आकार के मॉडल व्यक्तिगत कार्यों के लिए घरेलू यन्त्रों में लगाये जाते हैं; जैसे
रसोई में इलेक्ट्रोनिक प्रोसेसर और मेमॅरि को रसोई में इस्तेमाल होने वाले यन्त्र जैसे माइक्रोवेव ओवन आदि में किया जाता है।
कम्प्यूटरीकृत कार-आधुनिक कारों कम्प्यूटर के द्वारा सभी नियन्त्रण संचलित होते हैं। जैसे परिचित की आवाज पहचान कर दरवाजा खुल
जाना, पेट्रोल की स्थिति को अवगत करना, सड़क व शहर का मानचित्र उपलब्ध करना आदि।
घर से बैंकिंग और खरीददारी (Home Banking and Shopping)-इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर (EFT-Electronic Funds Transfer)
प्रणाली बैंक की एक ऐसी सुविधा है जिससे हम बैंकों, यातायात एजेन्सियों और दुकानों से लेन-देन घर में लगे कम्प्यूटर की सहायता से कर सकते हैं। घर में लगा कम्प्यूटर टेलीफोन लाइन से जुड़ा रहता है जिसका सम्पर्क समूचे संचार-संजाल इंटरनेट (Internet) से होता है।
आधुनिक कुटीर उद्योग (Modern Cottage Industries)-आजकल कम्प्यूटर ने सूचना को विक्रय योग्य एवं उपयोगी वस्तु बना दिया है जिससे घर में चलाये जा सकने वाले व्यवसायों का उदय हुआ है। जैसे-डी.टी.पी. (DTP-Desk Top Publishing) एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसमें कम्प्यूटर से प्रकाशन के कार्य घर में ही किये जा सकते हैं। डिश एंटिना लगाकर उपग्रह से संपर्क स्थापित करने वाला केन्द्र हम कम्प्यूटर की सहायता से घर में ही बना सकते हैं।
कम्प्यूटरीकृत घर-आजकल घर भी कम्प्यूटर नियंत्रित बनाये जा रहे हैं। जैसे कम्प्यूटर द्वारा महमानों की पहचान करके उनका स्वागत करना,
लॉन (Lawn) में पानी देने का काम करना। यदि हम घर में अनुपस्थित हों, तो ये घर के तापमान को भी स्वत: नियंत्रित करते हैं।
व्यक्तिगत रोबोट नौकर (Personal Robot Servants)-रोबोट (Robot) को केवल फैक्ट्रियों (Factories) में खतरनाक कार्यों को करने वाला ही नहीं समझना चाहिए। इसे व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी उपयोगी बनाया जा सकता है। रोबोट कम्प्यूटर द्वारा संचालित एक यान्त्रिक-मानव’ होता है।