आपके घर से पचमढ़ी तक की संभावित दूरी तथा वहां जाने हेतु यातायात के साधन का नाम लिखते हुए वहां के दर्शनीय स्थलों के नाम मध्य प्रदेश का baibhao पाठ के आधार पर लिखिए
Answers
Answered by
1
¿ आपके घर से पचमढ़ी तक की संभावित दूरी तथा वहां जाने हेतु यातायात के साधन का नाम लिखते हुए वहां के दर्शनीय स्थलों के नाम मध्य प्रदेश का वैभव पाठ के आधार पर लिखिए।
➲ हमारा घर भोपाल में है, भोपाल से पंचमढ़ी तक की संभावित दूरी लगभग 200 किलोमीटर है और वहाँ जाने के लिए सड़क मार्ग यातायात का साधन है और नियमित बसे उपलब्ध हैं। भोपाल से पंचमढ़ी जाने के लिये अनेक ट्रेन नियमित तौर पर उपलब्ध हैं। भोपाल से पंचमढी सड़क मार्ग द्वारा लगभग 4 घंटे में और रेलमार्ग द्वारा लगभग 3 घंटे में पहुँचा जा सकता है।
पंचमढ़ी में अनेक दर्शनीय स्थल इस प्रकार हैं, धूपगढ़, चौरागढ़, महादेव मंदिर आदि पचमढ़ी के दर्शनीय स्थल हैं। पचमढ़ी की पांचों गुफाएं भी प्रसिद्ध हैं और जो पौराणिक महत्व वाली गुफाएं हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions