Hindi, asked by GovindKrishnan, 1 year ago

आपके इलाके के पार्क में कई अनाधिकृत खोंमचे वालो ने डेरा बसा लिया है | उन्हें हटाने के लिए नगर नियम के अधिकारी को पत्र लिखिए |

Answers

Answered by Róunak
115
कौशल खंड 

केशव नगर 

कानपुर - 208007

सेवा में ,

नगर निगम अधिकारी ,

दिनांक : 8 सितम्बर 2017

विषय :-- पार्क में कई अनाधिकृत खोमचे वालों ने डेरा बसा लिया है | उन्हें हटाने का पत्र |

महोदय ,

मैं इस पत्र के द्वारा श्रीमान नगर निगम अधिकारी का ध्यान इस बात की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि कुछ दिनों में अनाधिकृत खोमचे वालों ने इस पार्क में अपना डेरा बसा लिया है |

वे लोग इस पार्क में कचरा फेंक कर इस पार्क को दूषित कर रहे हैं , इसी कारण से विभिन्न पर्यटक जो यहां हर रोज आते हैं तथा इस पार्क की सराहना करते हैं वह भी आजकल दिखाई नहीं पड़ते | इसी कारण से पार्क मैं कुछ दिनों से सन्नाटा छाया हुआ है |

इसलिए श्रीमान से अनुरोध है कि आप इन खोमचे वालों को हटाने की जल्द से जल्द व्यवस्था करें |

भवदीय ,

नागरिक वृंद ,

केशव नगर |

--------------×××--------------

आशा करता हूं यह आपकी सहायता करेगी | ^-^

GovindKrishnan: Sender's address on top & date missing. Please edit as it is the format CBSE accepts.
GovindKrishnan: Rearrange as per formal letter format which Board accepts for 2 marks.
Róunak: Alright
Róunak: is it ok
Answered by mchatterjee
31
सेवा में,
नगर निगम महोदय,
१२३४ हरदंग रोड--बिहार


दिनामक-१३-०२-२०१६

विषय-- खौमचे वाले को हटाने के संदर्भ में।

महोदय,
मैं, सिक्टिया रोड का निवासी हूं।मेरे घर के सामने बच्चों का एक बहुत सुंदर सा पार्क है ज्सका नाम है हाथी पार्क ।यहां पर प्रत्येक दिन शाम को बच्चे खेलने जाते थे। परंतु, पिछले कुछ माह से बच्चे खेलने नहीं जा पा रहे क्योंकि सड़क पर खाना बेचकर रोज़गार करने वालों के घर ३ महिने पहले आए बाढ़ के कारण ढह गया था।

इस वजह से यह लोग एवं इनका परिवार पार्क पर रह रहे हैं। इस वजह से बच्चे अब पार्क नहीं जाते है और घर पर रहकर बेहद चिढ़चिढ़े से हो रहे है।

इसलिए महोदय आपसे निवेदन यह है कि आप जल्द ही कोई कार्यवाही किजिए। जिससे इन बेघरों को घर भी मिल जाएं और हमारे घर के बच्चे भी खेलने जा सके।

धन्यवाद।

सोहन स्थानीय वासी।

rahulgupta100008: Best answer
mchatterjee: mark it as brainlist then
Similar questions