आपके इलाके में बाढ़ आ गई। आपका क्षेत्र किसी प्रकार सुरक्षित बच गया। इस स्थिति का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
Plz answer it's Urgent!!! N I will mark you as brainlist!
Answers
Answer:
जैसाईमित्र तुम जानते हो हमारे इलाके में कितनी बुरी तरीके से बाढ़ आई है वह तो भगवान की कृपा से हमारा क्षेत्र सुरक्षित बच गया है बाकी अन्य क्षेत्र यहां से थोड़ी दूर है और वह बुरी तरीके से तबाह हो चुके हैं मैं चाहता हूं कि हम उनकी कुछ सहायता करें जो भी हम से बने हम उनकी मदद करना चाहते हैं मित्र तुम्हारा क्षेत्र सुरक्षित है ना और तुम्हारे परिवार में सब कुशल मंगल है ना यहां तो फिलहाल सब ठीक हैं पर यह स्थान भी ज्यादा देर तक सुरक्षित नहीं है यहां भी कभी भी बाढ़ आ सकती है इतनी बारिश हो रही है कि बाढ़ के आने के असर दिख रहे हैं मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि यहां से जल्द निकल जाऊं पर बारिश के कारण हम यहां से जा ही नहीं पा रही हैं मैं तो तुम ठीक रहना मैं तब यहां से निकलूंगा तुम्हें संपर्क कर दूंगा आंटी अंकल को मेरा नमस्कार कहना और तुम भी सुरक्षित रहना तुम्हारा प्रिय मित्र