Hindi, asked by rajji0501, 11 days ago

आपके इलाके में एक नई सब्जी की dukaanकान खलु रह है | उसके बारे में 30-40 िब्िों में एक सूचना तैयार कीस्जए |​

Answers

Answered by angadyawalkar09
2

Answer:

बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग सभी को आलू खाना पसंद होता है। साथ ही इसकी सब्जी थोड़े से मसाले के साथ भी स्वादिष्ट बनकर तैयार हो जाती है। अगर आप भी आलू की एक जैसी सब्जी बनाकर बोर हो गई हैं। तो इस बार ट्राई करें नेपाल की ये खास आलू की सब्जी की रेसिपी। जिसे बनाना है बेहद आसान।

आलू की सब्जी की सामग्री

500 ग्राम आलू

1/4 टी स्पून मेथी दाना

4 सूखी लाल मिर्च

1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर

1/2 टी स्पून अजवायन

2 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट

2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

स्वादानुसार नमक

3 टेबल स्पून सरसों का तेल

आलू की सब्जी बनाने की रेसिपी

एक पैन में 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल गरम करें और फिर उसमें मेथी दाना, लाल मिर्च डालें, फूटने दें। आलू, हल्दी पाउडर, नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। आलू को तेज आंच पर पकाएं ताकि वे भुन जाएं और तब तक पकाएं जब तक कि आलू पूरी तरह से पक न जाएं। आलू को एक तरफ रख दें और उसी पैन में एक टेबल स्पून सरसों का तेल, अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और 5 मिनट के लिए भूनें। धनिया, लाल मिर्च और नेपाली तिमूर पाउडर डालें. फिर आलू को पैन में डालें और लगभग 5 मिनट तक अच्छी तरह से चलाएं। इसे चपाती या अपनी पसंद की किसी भी अन्य ब्रेड के साथ गरमागरम परोसें.

Answered by ishupatel14
1

Answer:

you have

Explanation:

up with you have pc to you my dear friend and I have to you by tomorrow morning and I have to be at the weekend of the weekend and we can do it at the weekend and will be you join a of GD evening visit

Similar questions