Hindi, asked by RUDRANSH0GAMER, 10 months ago

आपके इलाके में फैली महामारी के प्रतत लोगों को जागरूक करने हेतु समाचार-पत्र के सींपादक को पत्र ललखकरअपने सुझावदी जए।

Answers

Answered by shishir303
2

आपके इलाके में फैली महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखकरअपने सुझाव दीजिए...

                                                                                  दिनाँक : 13 मई 2021

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

आजाद भारत टाइम्स

नई दिल्ली

संपादक महोदय,

आज हमारे देश में कोरोना महामारी ने जिस तरह चारों तरफ कहर बरसाया हुआ है, यह देखकर दिल दुखी हो उठता है। सरकारी व्यवस्था की लापरवाही और जनता की जागरूकता में कमी के कारण यह बीमारी बड़े स्तर पर फैल गई है। हमारी सरकारें तो लापरवाह रही ही हैं, लेकिन हमें नागरिकों भी जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि वह इस महामारी से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा अपना सकें। सरकार को जब तक जनता का सहयोग नही मिलेगा, महामारी से मुकाबला नही कर सकते हैं।

इस महामारी से निपटने के लिए सबको मिलकर लड़ना है। इसलिए हम सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वह सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें और सरकार जो दिशा-निर्देश देती है, उसके अनुसार कार्य करें। व्यर्थ की अफवाहों पर ध्यान ना दें, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर चलने वाली बेसिर-पैर की बातों को नकार दें और सरकार द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त स्रोतों द्वारा ही सूचना को ग्रहण करेंष तब ही हम सब नागरिक इस महामारी से निपटने के लिए सक्षम और जागरूक बन सकते हैं।

धन्यवाद,

एक पाठक...

सोमेश रंजन

बुद्धविहार, दिल्ली

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

अपने छोटे भाई या बहन को कोरोना से सावधानी व बचाव के बारे में पत्र लिखो।

https://brainly.in/question/16514928

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।  

https://brainly.in/question/16454498

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions