आपके इलाके में गंदगी के कोरोना फैल रहा है| उसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखे|
Answers
Answer:
सेवा मे
श्री मान स्वास्थ मंत्री
उत्तर प्रदेश
विषय - हमारे इलाके मे गन्दगी से फैल रहे कोरोना की रोकथाम हेतु |
महोदय
मैं उत्तर प्रदेश मैं मैनपुरी जिले मैं राजीव गांधी नगर का निवासी हूं | मेरे यहाँ चारो और पानी भरा रहता है और सडके इतनी ख़राब हैं की पता ही नहीं चलता कि सड़क मे गड्डे हैं या गड्डो में सड़क है | इन सड़को पर हमेशा जल भराव रहता है जिससे उसमे कई तरीके के छोटे -छोटे जीव पैदा होते हैं जो जीव हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक होते हैं और इन्ही सड़को पर पानी में घुसकर यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अगर निकलता है तो उसी पानी में कोरोना का वायरस रह जाता है और इन्ही सड़को के चारों और लोग कूड़ा डालते हैं जो कूड़ा पता ही नहीं चलता कि किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने तो नहीं डाला और उसी कूड़े को और उसी कूड़े को यदि कोई कबाड़ बाला कूड़ा उठा ले जाता है जिससे उसे भी कोरोना हो जाता है |
इसलिए आपसे निवेदन यह है कि आप ये कूड़ा करकड यहाँ ये उठवाने कि कृपा करें जिससे जलभराव और कोरोना दोनों को रोकने में मदद मिलेगी |
धन्यवाद
जून 12, 2020 हम हैं आपके
प्यारे नगरवासी