Social Sciences, asked by Raghava2921, 1 year ago

आपके इलाके में पर्यावरण को दूषित करने वाले स्रोत कौन से हैं? (क) हवा; (ख) पानी और (ग) मिट्टी में प्रदूषण के संबंध में चर्चा करें। प्रदूषण को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं? क्या आप कोई और उपाय सुझा सकते हैं?

Answers

Answered by sonimahesh1000v
5

Answer:

hawa

Explanation:

hawa ko dushit na ho is liye hum eiectric cars in istemal karenge jise se carbondioxide ki mattra ghtegi or hum apne aaju baju tree lagayenge or logo ko iske liye hum apne aaju baju ke logo ko jagruk karenge

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Explanation:

हमारे इलाके में पर्यावरण को दूषित करने वाले स्रोत निम्नलिखित  हैं :  

(1) धूएं से पर्यावरण प्रदूषित होता है।

() बसों, कारों तथा अन्य वाहनों से ईंधन का प्रयोग से पर्यावरण खराब होता है।  

(2) जल प्रदूषण पर्यावरण की एक अन्य समस्या है । फैक्ट्री से निकलने वाला कचरा पानी में मिल जाता है, ‌ जिससे जल प्रदूषण बढ़ता है।  

(3) धूएं के कारण वायु प्रदूषण भी होता है।

प्रदूषण को रोकने के लिए निम्न के कदम उठाए जा रहे हैं‌:  

(1) सर्वोच्च न्यायालय ने सार्वजनिक वाहनों में सीएनजी का प्रयोग करने का आदेश दिया।  

(2) फैक्ट्री में सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

(3) प्रदूषण फैलाने वाले को दंडित करने का प्रावधान है।

(4) पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नए कानून बनाए गए हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

इस इकाई में आपने सरकार की विभिन्न भूमिकाओं के बारे में पढ़ा है। इनके बारे में एक अनुच्छेद लिखें।

https://brainly.in/question/11146453

मान लीजिए कि आप एक रासायनिक फैक्ट्री में काम करने वाले मज़दूर हैं। सरकार ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह वर्तमान जगह से 100 किलोमीटर दूर किसी दूसरे स्थान पर अपना कारखाना चलाए। इससे आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा? अपनी राय पूरी कक्षा के सामने पढ़कर सुनाएँ।

https://brainly.in/question/11146062

Similar questions