Social Sciences, asked by hinark1432, 7 months ago

आपको ज्ञात है कि मधुमक्खियां पर्यावरण की रक्षा में क्या महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जानकारी इकट्ठा कीजिए​

Answers

Answered by saurav6593
3

Answer:

मधुमक्खियों को देखते ही हम डर जाते हैं कि कहीं हमें अपने डंक से चोट न पहुँचा दें लेकिन मधुमक्खियों के बारे में कुछ बातें हैं जो हमें जाननी चाहिए. मधुमक्खी सबसे ज्यादा मेहनत करने वाली प्रजातियों में आती है.

ये हमारे जीवन के लिए कितनी जरूरी हैं इसका हमें अंदाजा भी नहीं होगा. आइए हम आपको बताते हैं मधुमक्खियों से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य जिन्हें जानकार हैरान रह जायेंगे आप पूरे विश्व में मधुमक्खियों की 20,000 से ज्यादा प्रजातियाँ है लेकिन इनमें से सिर्फ 4 ही शहद बना सकती है.

एक छत्ते में 20 से 60 हजार मादा मधुमक्खियाँ, कुछ सौ नर मधुमक्खियाँ और 1 रानी मधुमक्खी होती है. इनका छत्ता मोम से बना होता है जो इनके पेट की ग्रंथियों से निकलता है.

मधुमक्खी धरती पर अकेली ऐसी insects है जिसके द्वारा बनाया गया भोजन मनुष्य द्वारा खाया जाता है.

Similar questions