Hindi, asked by meenasinghaman5555, 4 months ago

आपके जीवन के आदर्श महिला का वर्णन अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by lakshmi7272
6

 पुराने ज़माने से ही भारतीय समाज में नारी किसी-न-किसी पर आश्रित रहती आई है।बचपन में नारी माता-पिता के आश्रय में रहती है, विवाह के बाद पति के संरक्षण में तथा बुढ़ापे में बच्चों की आश्रित बनती है।प्राचीन काल से उसकी स्थिति हर रूप में पराधीन रही है।उसकी दीन-हीन दशा का कारण घर की संपत्ति पर उसका अधिकार न होना था।पुरुष धन कमाता था, अतः धन पर पुरुष का अधिकार ज़्यादा होता था।आधुनिक काल में नारी की स्थिति में परिवर्तन हुआ है नारी घर से बाहर निकली, शिक्षा और बाहरी वातावरण के प्रभाव से उसमें आत्मविश्वाश बढ़ा, तभी वह आज सभी क्षत्रों में पुरुष से टक्कर ले रही है और सभी क्षत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रही है।जहाँ वह निर्णय लेने में सक्षम हो गई है, वहीँ परिवार की आर्थिक ज़िम्मेदारी भी संभालने लगी है।इन सबके बावजूद भारतीय नारी घर और परिवार का भी विशेष ध्यान रखकर दोहरी भूमिका में खरी उतर रही है।आज भारतीय नारी कहलाने में युवतियों/महिलाओं को गर्व की अनुभूति होती है।

If this helps then plzzzzz mark me brainliest :-)

Similar questions