Hindi, asked by aggarwalreyansh2007, 8 months ago

आपके जीवन में आपके अध्यापक का क्या महत्व है । इस विषय पर एक पत्र अपने माता-पिता को लिखिए ।

Answers

Answered by Anonymous
15

प्रश्न:-

  • आपके जीवन में आपके अध्यापक का क्या महत्व है। इस विषय पर एक पत्र अपने माता-पिता को लिखिए।

उत्तर:-

बोकारो इस्पात नगर

झारखंड

दिनाकं - 17 सितंबर,2020

आदरणीय माता पिता जी, ⠀

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

सादर प्रणाम।

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा करती हूं कि आप लोग भी वहां खुश होंगे । मैं आपको यह कहना चाहती थी कि हमारे स्कूल में कहीं अध्यापक हमें पढ़ाते हैं वह हमारे लिए बहुत मेहनत करते हैं हमें उन्हें जरूर सलाम करना चाहिए वह हमारी इच्छा के लिए कठिन परीक्षण करते हैं । अगर हमारे जीवन में अध्यापक नहीं होते तो पता नहीं हमारे जीवन में कैसा गम होता अब तो टीचर के बिना अच्छा बिल्कुल नहीं लगता है टीचर ही एक चीज है जो पढ़ाती है सिखलाती है एक अध्यापक सिर्फ अध्यापक के रूप में नहीं आता बल्कि एक माता पिता के रूप में और एक अच्छे दोस्त के रूप में आता है । मैं भी बहुत खुश हूं कि मुझे इतने अच्छे अध्यापक मिले मेरी कक्षा की अध्यापिका बहुत ही अच्छी है मेजर मुझे बहुत अच्छी तरह से पढ़ आती है मुझे कोई भी कठिनाई नहीं आने देती है मैं उन को सादर प्रणाम से सलाम करती हूं। धन्यवाद।

आशा करती हूं कि गोलू और छोटू भी वहां खुश होंगे, और आप लोग भी वहां खुश होंगे ।

आपकी बेटी,

सोफिया

___________________________

Similar questions