Hindi, asked by sujalchouhan2595, 3 months ago

आपके जीवन में घटने वाली एक घटना को लिखिए जिसमें आपके दोस्त ने आपकी मदद की हो​

Answers

Answered by samirpanchal0092
2

उत्तर :

एक बार मेरा एक दोस्त मुंबई गया। उसके पास 10000 थे जिन्हें वह अपने पिता के इलाज के लिए ले कर जा रहा था। रेलगाड़ी में उसका पर्स खो गया। अस्पताल पहुंचने पर उसने अपनी जेब देखी तो उसमें पर्स नहीं था। उसके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी। इतने में एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने मेरे दोस्त को उसका पर्स लौटाते हुए कहा कि उसे यह पर्स रेलगाड़ी में पड़ा मिला था। मेरे दोस्त के यह पूछने पर कि उसे यहां का पता किसने दिया तो उसने बताया कि उसके पर्स में अस्पताल का नाम तथा डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों की पर्ची को पढ़कर वह यहां तक पहुंचा है। मेरा दोस्त उस अनजान व्यक्ति की ईमानदारी को आज भी याद करता है।

plz plz plz plz mark me brainlist :-)

plz plz plz plz mark me brainlist.

plz plz plz mark me brainlist.

Answered by aditya1234113
1

Answer:

यह एक व्यक्तिगत घटना है.

असल में एक मानसिक घटना है लेकिन ये कई लोगों के लिए उम्मीद है प्रेरणादायक होगी.

करीब 25 या 26 बरस पहले की बात है. मैं कभी कभार मांस का सेवन कर लिया करता था. लेकिन अभी इसकी आदत नहीं हुई थी.

एक दिन मैं तन्हा बैठा था तो यह मेरे अंतरमन में घटित हुआ.

एक ख्याल उठा कि मान लो धरती पर कोई दूसरे ग्रह के प्राणी आ जाएं और वो हमसे कहीँ ज्यादा ताकतवर हों और उन्हें भूख लगी हो. वो किसी इंसान के बच्चे को उठाकर भून कर या कच्चा चबा कर खा जाएँ तो उस बच्चे को कितना दर्द होगा और उस बच्चे के माँ बाप के दिल पर क्या बीतेगी. और यदि किन्हीं माता पिता की वो इकलौती संतान हो तो उनका क्या हाल होगा. उनका हृदय चीत्कार कर उठेगा और…..

बस इससे ज्यादा और नहीं सोचा गया और उस दिन के बाद मैंने आज तक अंडा मांस या इनसे बनी किसी चीज़ का सेवन नहीं किया.

जो मांस खाते हैं उनकी मर्जी.

जो खाते तो हैं मगर छोड़ने की इच्छा रखते हैं शायद यह सोच उनके लिए प्रेरणास्रोत बन जाए.

Similar questions