Hindi, asked by shauryasinghthakur1, 5 months ago

आपके जीवन में माॉका क्या स्थान है? आप माॉ के सऱए क्या

करना चाहेंगे ?​

Answers

Answered by salmahabib046
1

maw means???!!!!?? please comment then I will give you right answer please


shauryasinghthakur1: आपके जीवन में माॉ का क्या स्थान है? आप माॉ के liya क्या
करना चाहेंगे ?
shauryasinghthakur1: in hindi
Answered by Anonymous
0

Answer:           मेरे लिए त्याग तपस्या की सर्वश्रेष्ठ जीवन्त मूर्ति, ममता और दया भाव से भरी, अपना दुःख भूल कर बच्चों के लिए जीने वाली, पेड़ पौधों, पशु पक्षियों तथा अपने क़रीब रहने वाले लोगों के दुःख दूर करने का हर सम्भव प्रयास करने वाली इंसान का नाम माँ है। मेरी माँ अपने जीवन के 80 वसंत देखने के बाद आज भी ऐसी हैं।

मेरे लिए मेरी माँ प्रथम पूज्य हैं। मेरे दिन का प्रारम्भ उनके आशीर्वाद से होता है। उनकी दुआओं का ही असर है कि आज हम खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं

भगवान हमारी किस्मत हमारे कर्मों के आधार पर लिखते हैं। पर माँ हमारी किस्मत हमारे बुरे कर्मों को माफ़ कर के लिखती है। इस तरह वो मेरे लिए धरती माँ की तरह हैं जो अपने अच्छे और बुरे बच्चों में कोई भेद नहीं करती है।

मेरे लिए मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी सहेली है।

Similar questions