Hindi, asked by khushi1389, 6 months ago

आपके जन्मदिन पर आपके बडे भाई द्वारा भेजे गए उपहार के लिए आभार प्रकट करते हुए पत्र लिखिए....

it's urgent please help.....

please don't post anything unnecessary......




Answers

Answered by tarachandamawat
0

Answer:

मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, स्नेहीजनों, बड़ो का स्नेह आशीष, दुलार और अपनापन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है | मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा |

आज माननीय नवीन जिंदल जी ने जिस तरीके से मुझे जन्मदिन की बधाई दी और उनका सन्देश ने ह्रदय को इतना द्रवित एवं अविभूत कर दिया है, उसे शब्दों द्वारा वर्णन करना मेरे लिए संभव नहीं है।

माननीय पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह जी, जेएसपीएल के ईडी माननीय दिनेश कुमार सरावगी, सुनील लेन्ध्री जी और आप सभी आदरणीय मित्रों द्वारा प्राप्त शुभाशीष, दुलार और अपनापन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूँ।

जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद एवं प्रेम प्रेषित करनेवाले सभी वरिष्ठजन, समवयस्क्त, एवं मेरे सभी मित्रों व सहयोगियों को ह्रदय की गहराई से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ और आपका अपनत्व, आप सभी का स्नेह, आप सभी मित्रों की शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार जीवन पर्यन्त मिलता रहे यही प्रार्थना प्रभु से करता हूँ।

*आपका अपना, अनिल रतेरिया*

Similar questions