आपके जन्मदिन पर आपकी मित्र ने आप को उपहार दिया है उसे धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
pheli baat to gift me diya kya aur dosti me thanks banks nhi rey baba
Answer:
गर्दनीबाग कॉलोनी,
पटना
दिनांक: 19-8-2021
प्रिय सखी प्रीती,
बहुत बहुत प्यार
आशा है तुम अपने परिवार सहित स्वस्थ एवं सानंद होगी, ईश्वर की कृपा से मैं भी अपने परिवार सहित कुशल मंगल से हैं। वैसे तो तुमसे बात करने और तुम्हें पत्र लिखने के लिए मुझे किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन यह पत्र लिखने का एक विशेष उद्देश्य अवश्य है। कल जब मैं विद्यालय से घर पहुंची तो मम्मी ने बताया कि तुम्हारी दोस्त ने तुम्हारे लिए उपहार भेजा है और वह तुम्हारे कमरे में रखा है। मैं दौड़ कर अपने कमरे में पहुंची जहां तुम्हारे द्वारा भेजा गया उपहार मेरा इंतजार कर रहा था। प्यारा-सा, सुंदर-सा बैग देख कर मैं बहुत खुश हो गई जिस पर मेरे नाम का पहला अक्षर भी अंकित था। इस उपहार के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद।