आपकी कोई प्रिय चीज़ खो जाने पर आपकी प्रतिक्रिया कैसी होगी इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखकर कक्षा में सुनाना है। please
Answers
Answered by
3
Answer:
sorry I didn't know the answer of this question
Answered by
6
मेरी कोई प्रिय चीज खो जाने पर मुझे बहुत दुख होगा।
चार वर्ष पूर्व मेरे पिताजी ने मुझे परीक्षा के दिन एक नई क़लम भेंट की। वह कलम लाल रंग की थी व मुझे बहुत प्रिय थी।
पहले ही दिन उस कलम या पेन का प्रयोग करने से मेरी परीक्षा बहुत अच्छी हुई। उस दिन से मै उस पेन को बहुत संभाल कर रखती।
अब इसे अंध श्रद्धा कहो या और कुछ , मै जब भी उस पेन से परीक्षा लिखती, मेरे बहुत अच्छे अंक आते ।
कुछ दिन पूर्व वह कलम मेरे बैग से गिर गई तथा खो गई, मुझे पता ही न चला।
उस दिन से मै बहुत उदास रहती हूं क्योंकि मुझे वह पेन मेरी साथी व मार्गदर्शक लगती थी, मुझे इम्तिहान में ज़रा भी डर नहीं लगता था, उस पेन को हाथ में लेते ही एक प्रकार का उत्साह जाग उठता था।
परन्तु अब मुझे इन बातों से ऊपर उठकर एक नई उमंग के साथ आगे बढ़ना है।
Similar questions