Hindi, asked by goyalnetra0, 10 days ago

आपकी कॉलोनी में चलने - फिरने में अक्षम एक बालक रहता है। आपका व्यहवार उनके प्रति कैसा होगा? सोचकर लिखिए।

Answers

Answered by rehanna0911
6

Answer:

जो बच्चे चलने-फिरने में सक्षम नहीं है। या उनके शरीर की मांसपेशियां ज्यादा मजबूत नहीं हैं,उनके लिए फिजियोथेरेपी बहुत आवश्यक है। इससे उन्हें न केवल चलने फिरने में आसानी होगी, बल्कि वे सामान्य लोगों की तरह व्यवहार भी कर सकेंगे। इसके लिए उनकी शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज कराना होता है। तभी बच्चा आसानी से इसमें आगे बढ़ पाएगा। डॉ. अमित बरुआ ने यह बातें यह बातें जाट भवन भिलाई में आधार फाउंडेशन और सार्थक कदम संस्थान की ओर स फिजियोथेरेपी जागरण पर हुई कार्यशाला में कही।

_________________

Hope it helps you!!

:)

Similar questions